Cooler Bad Smell Remover: गर्मी के मौसम में राहत के लिए कूलर एक सबसे बढ़िया उपाय है। क्योंकि यह एयर कंडीशनर की तरह पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता और कम पैसे में कमरे को ठंडा रखता है। लेकिन इतने बढ़े-बढ़े फायदों के साथ इसकी कुछ छोटी-छोटी समस्याएं भी हैं,जिसे इसके उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ती है। इसमें बार-बार पानी डालना, सही जगह न रखे होने पर ह्यूमिडिटी, ज्यादा आवाज और पानी से आने वाली बदबू जो कभी-कभी मछली जैसे लगती है, शामिल है।
#summerhacks #aircooler #aircoolerwiring #aircoolermaking #aircoolerfan #aircoolerreview #aircoolerrepair #aircoolerbadsmell #aircoolerbadbukaisedoorkare #aircoolerkismellkaisehataye #aircoolerbadsmellremover
~PR.111~ED.120~